पूर्वांचल लाइफ/अमित तिवारी
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के गहदोपुर कोबी मोड़ पर गुरुवार सुबह एक निजी पीजी कॉलेज के शिक्षक पवन कुमार सिंह पर हमला हुआ। बताया जा रहा है कि चार बदमाशों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से उन पर हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घायल शिक्षक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। पवन सिंह एक महीने पहले ही कॉलेज में शिक्षक के रूप में नियुक्त हुए थे।
घटना के अनुसार, बदमाशों ने दो बाइक पर सवार होकर रास्ता रोकने की कोशिश की। जब शिक्षक रुके नहीं, तो उनका पीछा कर गहदोपुर नाले के पास हमला किया। लोगों के शोर मचाने पर बदमाश भाग गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय ने बताया कि, जांच शुरू हो गई है दोषियों पर जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।