एबीएसए ने विद्यालय के शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर तीन शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
संवाददाता/धनंजय अर्जुन
जौनपुर। धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खटोलिया में सोमवार को विद्यालय में ताला बंद होने की वजह से विद्यालय गेट पर 20 मिनट तक विद्यालय के कई छात्र छात्राएं बाहर खड़े रहे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस लापरवाही में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खटोलिया में पहुचे और मामले की जांच किया। इस जांच में विद्यालय स्टाफ की लापरवाही पाई गई। जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के सहायक अध्यापक संतोष कुमार यादव, वंदना साहू और प्रिया तिवारी को विद्यालय में देर से पहुचने की लापरवाही पर नोटिस देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने बताया कि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक शीला देवी और दो शिक्षा मित्र छुट्टी पर थे। तीन शिक्षकों द्वारा लापरवाही बरती गई है। जिस पर स्पष्टीकरण की कार्यवाही की गई है।