पिछली सरकार हफ्ता वसूला करती थी, हमारी सरकार लाडली बहनों सबल बना रही है, MVA पर CM शिंदे का हमला

Share

◾भिवंडी की चुनावी सभा में विरोधियों पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे

सीएम शिंदे ने सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में हुएं विकास कार्य गिनाते हुए, महायुति के उम्मीदवार संतोष शेट्टी, महेश चौघुले, शांताराम मोरे के लिए वोट मांगा।

सीएम का वादा फिर से बनी सरकार तो लाडली बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे, भिवंडी का विकास ठाणे की तरह सर्वांगीण विकास किया जाएगा।

तरुणमित्र / सुजीत सिंह

भिवंडी : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम शुरू हो गया है। सोमवार को भिवंडी में प्रचार अभियान का शंखनाद करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य की पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आम लोगों की सरकार है, और हम देने वाले लोग है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री और शिवसेना के मुखिया एकनाथ शिंदे ने भिवंडी में चुनाव की पहली जनसभा की जहां, उन्होंने पिछली सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि राज्य की पिछली सरकार हफ्ता वसूली करने वाली सरकार थी एकनाथ शिंदे ने कहा यह लोगों की सरकार है। महायुति सरकार ने लाडली बहन योजना के माध्यम से बहनों को देने का काम किया है। चुनाव घोषित होने से पहले ही एक महीने का इंस्टॉलमेंट एक महीने पहले ही दे दिया. सीएम ने कहा कि 23 नवंबर को अपना एटम बम फूटेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार एडवांस में देने वाली सरकार है, हम हफ्ते पर देने वाले लोग है, पिछली सरकार हफ्ते वसूली करने वाली सरकार थी यही फर्क है हमारी सरकार में और पिछली सरकार में हम देना जानते हैं और वो लेना जानते है, यह सरकार देना बैंक है और वो लेना बैंक है। विरोधी दल के लोग लाडली बहन योजना को बंद करने की बात करते है। आने वाले दिनों में हम इस योजना की रकम को और बढ़ाएंगे।

सभा में उमड़ा जनसैलाब संतोष शेट्टी जीत की गारंटी

भिवंडी पूर्व से शिवसेना उम्मीदवार संतोष शेट्टी को सीएम शिंदे ने जीत का दावेदार बताया और कहा कि यहां पर उपस्थित जन सैलाब को देखकर यह यकीन से कहा जा सकता है। 23 नवंबर को शिवसेना का भगवा झंडा फहराने वाला है, सीएम शिंदे ने सभा में उपस्थित लोगों से महायुति के तीनों उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की। कहा कि अगर महायुति के उम्मीदवारों की जीत हुई तो भिवंडी का विकास भी ठाणे शहर की तरह सर्वांगीण विकास किया जाएगा। भिवंडी में मेट्रो दौड़ेगी शहर ट्रैफिक मुक्त होगा जर्जर इमारतों के लिए विकास योजना लाई जाएगी। भिवंडी शहर में कंक्रीट वाला रोड बन रहे है, अगले कुछ वर्षों में भिवंडी शहर पूरी तरह गड्ढा मुक्त हो जाएगी. रोड अच्छा होगा तो एक्सीडेंट नहीं होंगे। शहर वासियों को आने – जाने तकलीफ नहीं होगा। सीएम शिंदे ने कहा कि जितनी भीड़ आज आई है उसे देख के लग रहा है कि सामने वाले का डिपॉजिटजब्त हो जाएगा. दिवाली है इसलिए पटाखे फूट रहे हैं, 23 नवंबर को अपना एटम बम फूटेगा।

लाडली बहनों को सबल बनाने के लिए ऐसा गुनाह 10 बार करने के लिए तैयार हूं’

सभा के बीच में सीएम ने महिलाओं से पूछा कि कितने लोगों के खाते में पैसा आया, जिनके खाते में नहीं आया है उनके खाते में भी पैसा आएगा, ये मैं वादा करने आया हूं. लाडली बहन योजना के खिलाफ ये विरोधी पक्ष के लोग कोर्ट में गए लेकिन कोर्ट ने फटकार लगा कर भगा दिया। एकनाथ शिंदे ने कहा MVA के नेता कहते हैं हमारी सरकार आएगी तो लाडली बहन योजना को बंद कर जांच करने की बात करते है और कहते है जो दोषी होगा उनके खिलाफ एक्शन लेकर जेल में डालेंगे. ये लोग तुम्हारे लाडले भाई को जेल में डालेंगे। ऐसे लोगों का क्या करना चाहिए ? क्या लाडली बहन योजना बंद होने देंगे? क्या हमारे लोगों को जेल में जाने देंगे? मुझे गर्व है, अगर ये लाडली बहनों को पैसे देने वाले को जेल में डालेंगे तो में ऐसा गुनाह एक बार नहीं दस बार करने को तैयार हूं।

रोजगार और शिक्षा में सुधार भावुक संवाद से भाषण का समापन

महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ ही रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार की नीतियों को महत्वपूर्ण बताया गया। मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले एक साल में 2 लाख महिलाओं को रोजगार दिया गया, और आगे 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का हमारा लक्ष्य है। साथ ही, महिलाओं के लिए मुफ्त शिक्षा योजना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है।किसान, गैस योजना और धार्मिक यात्राओं की सुविधामुख्यमंत्री ने किसानों के लिए बिजली बिल माफी जैसे फैसलों की जानकारी दी। हमने महिलाओं के लिए मुफ्त गैस योजना शुरू की और विपक्ष अब इस पर टिप्पणी कर रहा है। उन्होंने सरकार की जनहितैषी सोच पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के तहत धार्मिक यात्रियों को विशेष सुविधाएं देने की जानकारी दी।भिवंडी के विकास के लिए विशेष प्रयास मुख्यमंत्री ने भिवंडी को ठाणे की तरह विकसित करने का संकल्प लिया। उन्होंने जर्जर इमारतों के पुनर्विकास और झुग्गी पुनर्विकास योजनाओं का आश्वासन दिया। भिवंडी को ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं,” ऐसा कहते हुए उन्होंने बिजली दरों को नियंत्रित करने का भी भरोसा दिया। विपक्ष को खुली चुनौती मुख्यमंत्री ने विपक्ष को सार्वजनिक बहस के लिए चुनौती दी। “विपक्ष स्थान बताए, मैं बहस के लिए तैयार हूं,” उन्होंने स्पष्ट किया। भिवंडी में बदलापुर मामले पर बोलते हुए, उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की कठोर नीति पर जोर दिया। “लाडकी बहनों पर अन्याय करने वालों को सजा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं,” उन्होंने दृढ़ता से कहा।मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का समापन अपनी खास शैली में किया। “मैं एक बार कमिटमेंट करता हूं, तो मैं खुद की भी नहीं सुनता” ऐसा संवाद देकर उन्होंने जनता का भरोसा जीतने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!