जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शिरकत करने पार्टी के निर्देशानुसार सोमवार को पूर्व विधायक गुलाब सरोज सहित जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर भाजपा श्रीप्रकाश पाण्डेय को उपस्थित होना था और आरोग्य स्वास्थ्य मेला शिविर में लाभार्थियों से मुलाक़ात कर उन्हें मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी, दवा वितरण व आयुष्मान कार्ड नामांकन संबंधित कार्य सम्पादित करवाना था जिस क्रम में सोमवार 23 सितंबर को केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में आयोजित आरोग्य स्वास्थ्य मेला शिविर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मछलीशहर श्रीप्रकाश पाण्डेय उपस्थित होकर, लाभार्थियों से मुलाकत कर उन्हें मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के लाभ से अवगत करवाया। उन्होंने दवा वितरण और अन्य कार्यों का जायजा लिया तथा पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ स्वास्थ्य केंद्र शिविर में आए लोगो का हाल चाल जाना। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में डॉक्टरों और पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरोग्य शिविर और स्वास्थ्य मेला आम जन मानस के लाभ हेतु आयोजित है जिसके तहत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप प्रत्येक जरुरतमंद का आयुष्मान कार्ड बनवाने और सेवा पखवाड़े के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों के मध्य उपस्थित रहकर उनकी सेवा कर उन्हें पार्टी के जन कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराना है। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मिडिया विश्लेषक और मंडल संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा, पंकज कुमार मिश्रा नें बताया कि जिले भर में एक साथ केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर सेवा पखवाड़े के अंतर्गत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा जिसमें लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना, निःशुल्क दवा और फल वितरण इत्यादि किया जाना है जिसके तहत केराकत सहित आस पास के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।