जौनपुर। 21 सितम्बर 2024 को पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर अरबिन्द कुमार वर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह निर्देशन में स्थानीय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव निवासी अशरफी देवी पत्नी शोभा गौतम उम्र 75 वर्ष अपने घर से अपने मायके कलापुर भाई राम केदार गौतम के घर जा रही थी गुरैनी बाजार से नहर पड़कर कलापुर के लिए निकली थी कि रास्ते में उनका पैसा ₹6000 व आधार कार्ड गिर गया स्थानीय थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल ईश्वर कुमार व कांस्टेबल अंकुश सिंह क्षेत्र भ्रमण पर जा रहे थे कि रास्ते में पैसा व आधार कार्ड गिरा हुआ देख उठा लिया और ईमानदारी का परिचय देते हुए दोनों लोग सोगर प्रधान से जानकारी प्राप्त किया तो पता चला कि वह अपने मायके कलापुर के लिए निकली है तो दोनों लोगों ने कलापुर राम केदार यादव के घर पर पहुँचे तो पता चला कि उक्त महिला अभी नही पहुंची है तब पुलिस द्वारा अपने मोबाइल नंबर से बृद्ध महिला के भाई को सूचना दिया और कहा कि जब आ जाए तो थाने पर लिवा कर आ जाइएगा। उक्त महिला जब भाई के घर पहुंची तो भाई राम केदार बहन को लेकर थाने पहुँचे और पुलिस के जवानो ने आधार कार्ड व छ हजार रूपये वापस किया। दोनों भाई बहन पैसा वापस पा कर बड़े खुश हुए। पुलिस के इस मानवीय कार्य किया गया
Related Posts
देश को मजबूत बनाना हमारा लक्ष्य – “सांसद बी.पी. सरोज”
- AdminMS
- January 2, 2024
- 0
प्रसांत एक्सप्रेस समाचार पत्र के उप संपादक की माता का निधन
- AdminMS
- January 6, 2024
- 0
गांव से लेकर बाजार तक बेखौफ चल रहे हैं अवैध पैथोलॉजी सेंटर, जिम्मेदार मौन
- AdminMS
- February 1, 2024
- 0