रिपोर्ट : निशांत सिंह
जौनपुर, बरसठी।
गनेशपुर गांव में पिछले गुरुवार को अधेड़ की मौत को पहले आत्महत्या माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला पलट गया। खुलासा हुआ कि यह फांसी नहीं बल्कि हत्या थी और हत्या भी किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही की थी।
थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मृतक 42 वर्षीय शिवकुमार गौतम का शव कमरे में फंदे से लटका पाया गया था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन मृतक के पिता रामराज ने संदेह जताते हुए बताया कि उनकी बहू गीता का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
गांव के लोगों ने कई बार समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन गीता अपने प्रेमी को छोड़ने को तैयार नहीं थी। पुलिस को शक तब हुआ जब गीता ने बयान दिया कि शिवकुमार ने कमरे में बंद होकर फांसी लगा ली। सवाल उठा कि अगर दरवाजा अंदर से बंद था, तो गीता कमरे में कैसे पहुंच गई?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच सामने आ गया। रिपोर्ट में मौत का कारण गले में फंदा नहीं बल्कि सिर पर लगी गंभीर चोट पाया गया। पुलिस ने गहन जांच की तो गीता ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने कबूल किया कि उसने ही अपने पति के सिर पर डंडे से वार कर हत्या की और बाद में पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी पत्नी गीता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।