पंकज जायसवाल
जौनपु शाहगंज रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते कई गाड़ियां निरस्त रहेंगी और कई गाड़ियों का रूट डायवर्ट रहेगा। यह कार्य 22 सितंबर से 05 अक्टूबर तक चलेगा। 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रोडवेज के पास वाली रेलवे क्रॉसिंग भी बंद रहेगी।
स्टेशन अधीक्षक वीके यादव ने बताया कि अमृत योजना के तहत शाहगंज रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाये जाने के क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य होना है। यह 22 सितंबर से 5 अक्टूबर तक, यानी 13 दिनों तक चलेगा। इस दौरान इस रूट की कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
उत्तर रेलवे महाप्रबंधक द्वारा जारी पत्र के मुताबिक निरस्त होने वाली गाड़ियों में 14017/14018 सद्भावना एक्सप्रेस, 14213/14214 वाराणसी बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस, 09465/09466 अहमदाबाद दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा 05167/05168 और 05171/05172 शाहगंज – बलिया पैसेंजर गाड़ी भी निरस्त रहेगी।
इस दौरान कई एक्सप्रेस और मेल गाड़ियां डायवर्ट होकर दूसरे रूट पर चलेंगी। पत्र के मुताबिक 22 सितंबर से 4 अक्टूबर तक गंगा सतलज एक्सप्रेस और हावड़ा दून एक्सप्रेस वाराणसी से प्रतापगढ़, रायबरेली होते हुए लखनऊ और आगे की यात्रा करेगी।
13238 कोटा पटना एक्सप्रेस, 13483/13484 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, गुवाहाटी ओखा द्वारका एक्सप्रेस, कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस, अमृतसर न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, इंदौर पटना एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक से अयोध्या कैंट एक्सप्रेस, टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस डायवर्ट होकर जफराबाद, सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ जायेगी। पटना से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस भी इसी रूट पर डायवर्ट रहेगी।
इसके अलावा कैफियत एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, गरीब नवाज एक्सप्रेस, अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस, जयनगर अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस, मऊ जोधपुर समर स्पेशल, मऊ जोधपुर स्पेशल, दरभंगा अमृतसर साबरमती क्लोन एक्सप्रेस गाड़ियां शाहगंज न आकर गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी होते हुए गंतव्य को जाएंगी। छपरा फैजाबाद एक्सप्रेस, सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस और मऊ आनंदविहार एक्सप्रेस भी अयोध्या, मनकापुर और गोरखपुर होते हुए अपना सफर पूरा करेंगी।
डाइवर्टेड गाड़ियों में लोकमान्य तिलक से गोरखपुर और लोकमान्य तिलक से छपरा जाने वाली गोदान एक्सप्रेस भी शामिल है। यह गाड़ी जौनपुर से औड़िहार वाले रूट के जरिए गंतव्य पहुंचेंगी। सूरत छपरा ताप्ती गंगा और मऊ लोकमान्य तिलक साप्ताहिक गाड़ी भी इसी रूट पर डायवर्ट रहेगी। आसनसोल गोंडा एक्सप्रेस इस बीच आसनसोल से आजमगढ़ तक ही संचालित होगी।