जाने आज के मौसम का हाल – डॉ दिलीप कुमार सिंह

Share

जौनपुर और आसपास के सभी जनपदों में आज आजमगढ़ गाजीपुर चंदौली वाराणसी मिर्जापुर भदोही सोनभद्र प्रयागराज सुल्तानपुर प्रतापगढ़ अयोध्या अंबेडकर नगर और बस्ती देवरिया आजमगढ़ गोरखपुर महाराजगंज बलिया में सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक माध्यम से भारी और कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा होगी।

दिन भर रात भर अंतराल देकर वर्षा होगी और अधिकांश स्थानों में 25 मिलीलीटर से लेकर 50 मिली वर्षा होगी। इसके पहले हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र के द्वारा 31 जुलाई से 10 अगस्त तक हल्की से सामान्य वर्षा की भविष्यवाणी पूरी तरह सही हुई थी।

इस बार 10 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक जौनपुर और आसपास के समस्त जनपदों में संपूर्ण उत्तर प्रदेश और भारत के अधिकांश भागों में लगातार सामान्य से मध्यम वर्षा और कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी इस कालखंड में अधिकतम तापमान 31 से 33 और न्यूनतम का तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा। और मौसम सुबह शाम रात में सुंदर सुहाना और दिन के समय नाम और पसीने वाला रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक 80 से लेकर 140 के बीच प्रदूषण की मात्र माध्यम और पराबैंगनी किरणों की तीव्रता 2 से 10 के बीच रहेगी हवा की गतिवि रहने से स्थिर वर्षा होगी। डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!