इमामबाड़ा पहुँचकर अकीदतमंदों ने पढ़ा फ़ातिहा
जौनपुर। खेतासराय क़स्बे में रविवार को सतवीं मोहर्रम का जुलूस अक़ीदत के साथ कड़ी सुरक्षा में निकला। हज़रत अब्बास अलमबरदार की याद में अलम का जुलूस शहीदी चौक से शुरू हुआ। विभिन्न चौक होकर ताजियेदार शाम को इमामबाड़ा पहुँचकर फ़ातिहा पढ़ा। यातायात में खलल न पड़े इसके लिए मुख्य चौराहे पर पुलिस चौकस दिखी।
अलम का निकला जुलूस में ताजियेदार तबल बजाते चल रहे थे। जगह जगह लोगों ने शर्बत और तबर्रुक भी तकसीम किया गया। देढ़ दर्जन ताजियेदारो का समूह सायंकाल इमामबाड़ा पहुँचकर फ़ातिहा पढ़ा। पुनः उसी मार्ग ताजियेदार अपने अपने चौक पहुँचे। जुलूस का संचालन मो असलम खान ने किया । सुरक्षा की दृष्टि से एसएचओ दीपेंद्र सिंह चक्रमण करते दिखे।
इम मौके पर प्रमुख रूप से सय्यद तारिक़, शहर अंसारी, परवेज़, फैजान फारूकी, अफ़दाल अहमद, गुफरान अहमद समेत अन्य लोग शामिल रहे।