जेसीआई जौनपुर युवा के नवचयनित अध्यक्ष अवनीश केशरवानी को 2024 के अध्यक्ष आकाश केशरवानी ने 2025 अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई तत्पश्चात अध्यक्ष ने 2025 की लेडी जेसी चेयरपर्सन रश्मि केशरवानी सहित पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई नगर के एक प्रसिद्ध होटल में डॉ आलोक यादव दुर्गा सिटी हॉस्पिटल, अरुण प्रकाश मौर्य एवं अभिनव गुप्ता के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष अश्वनी कुमार विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश टंडन, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ, उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष सोमेश्वर केशरवानी तथा अधिष्ठापन अधिकारी मंडल निदेशक गौरव सेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जेसी सौम्या केशरी ने जेसी आस्था पाठ किया, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूरे वर्ष समाज में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 2024 के आकाश केशरवानी द्वारा सभी कार्यक्रम निदेशकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, जिसमें बेस्ट जेसी मेंबर अवनीश केशरवानी एवं श्रेयश जायसवाल, बेस्ट न्यू जेसी मेंबर आर्यन सेठ एवं अमन साहू, बेस्ट ऑफिसर सचिव नयन श्रीवास्तव मोहित एवं वर्ष पर्यंत सर्वश्रेष्ठ सहयोग के लिए शिवेंद्र गुप्ता को मिला। वर्ष पर्यंत सभी संयोजक को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जेसीआई एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे जुड़ कर आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और 2 शपथ ग्रहण समारोह में के अवसर पर सभी संस्थापक सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी संस्था का संस्थापक सदस्य होना गर्व की बात है, विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका चेयरमैन दिनेश टंडन ने युवा द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि जेसीआई युवा से सभी युवाओं को जुड़ना चाहिए और व्यक्तित्व विकास की संस्था से बहुत कुछ अपने जीवन में उतार सकते हैं पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने जेसीआई जौनपुर युवा को राष्ट्रीय युवा दिवस के युवा का शपथ ग्रहण आयोजित करने की बधाई दी और कहा कि जिस तरह एक नया अध्याय कार्य कर रहा वह सराहनीय है और एक साल के अध्याय द्वारा मंडल का कार्यक्रम अयोध्या में आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दिया, उपस्थित विशिष्ट अतिथि सोमेश्वर केशरवानी ने नवचयनित अध्यक्ष को बधाई दिया और आकाश केशरवानी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना किया। अधिष्ठापन अधिकारी गौरव सेठ नए टीम को बधाई देते हुए कहा कि युवा एक संस्था नहीं बल्कि युवा एक जोश है जो समाज में बदलाव लाने के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है।
वर्ष 2025 के लिए संस्था से जुड़ने वाले नये सदस्यों को शपथ दिलायी गयी को अधिष्ठापन अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जेसीआई जौनपुर चेतना अध्यक्ष 2024 मीरा अग्रहरि, फर्स्ट लेडी ऑफ जोन 2020 अनीता सेठ, आबिश इमाम, शनि शालू सेठ, जितेंद्र सेठ, स्वतंत्र मौर्य, अभिषेक बैंकर, सूर्यांक साहू, अभिषेक खुशबू मौर्य, अभिषेक निशा मौर्य, मृणालिनी शिवाजी, अमन ज्योति अस्थाना, जूही वर्मा, शुभम साहू, अंशु कुकरेजा, स्वराम शर्मा, सुमित साहू, विशाल साहू, अमन साहू, आर्यन सेठ, सिद्धार्थ मौर्य, अंकित अग्रहरि, सहित तमाम सदस्य एवं विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, कार्यकारिणी, पत्रकार बंधु व नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन हर्षित केसरी एवं श्रेयश जायसवाल द्वारा किया एवं पुरस्कार वितरण का सफल संचालन शिखर माहेश्वरी द्वारा किया। मुख्य अतिथि का जीवन परिचय शिवेंद्र गुप्ता द्वारा पढ़ा गया। कार्यक्रम उपरांत हर्षित केसरी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।