आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारों के नाम पत्रक सौप दिया चेतावनी
जौनपुर। रसूलाबाद मोहल्ला में क्षेत्रीय जनता में पानी के लिए मचा हैं हाहाकार। क्षेत्रीय जनता सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारों को बताया निरंकुश। क्षेत्रीय जनता विगत पाँच माह से पानी की बाधित सप्लाई की बहाली को लेकर सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदारों को पत्र के माध्यम से लगातार अवगत करा रही हैं लेकिन विभाग के जिम्मेदारों के कान में जू तक नहीं रेंगी।
पानी बहाली को लेकर आक्रोशित क्षेत्रीय जनता सहित सैकड़ों महिलाएं 22 जून 2024 की सुबह-सुबह वार्ड न0 13 की क्षेत्रीय सभासद प्रतिनिधि यशवंत साहू के माध्यम से इस बार भी विभाग के जिम्मेदारों को पत्रक देते हुए क्षेत्रीय जनता की समस्याओं से अवगत कराया गया। पत्रक में क्षेत्रीय जनता ने आक्रोश व्यक्त करते हुए यह दर्शाया है कि आप विभाग के लोगों को कई बार इस समस्या के बारे में सूचित कराया गया लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी के निरंकुश गैरजिम्मेदारी के कारण पिछले पांच माह से पानी की आपूर्ति की समस्या बनी हुई हैं।
सुबह-सुबह जलकल पहुँची क्षेत्रीय जनता सहित सैकड़ों महिलाओं द्वारा पानी की इस समस्या के समाधान हेतु पत्रक के माध्यम से चेतावनी दिया गया है कि यदि 24 घंटे के अंदर उक्त क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गयी तो 24 घंटे के पश्चात पानी की आपूर्ति नही होने की दशा में उक्त मोहल्ले की क्षेत्रीय जनता शकरमण्डी से रेलवे स्टेशन की रोड, रसूलाबाद स्थित डा0 माधूरी चौरसिया रोड पर जाम करेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग की होगी।
उक्त मौके पर प्रशांत कुमार साहू अधिवक्ता, सभासद प्रतिनिधि यशवंत साहू, जुगल किशोर, राधे श्याम, अतीत कुमार, विजय कुमार, सबीना, सबीहा, जुबेर अहमद, शाबिस्ता बानो, रुबी बानो, कनीज फातिमा, रोशन आरा, नसरीन बानो, साजहा, नीकहत बानो, रौशन, जीनत, शाहीन, नौशाबा, परवीन, नसरीन, निकहत बानो, गजाला आदी भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रही।