जफराबाद के जमैथा-अखड़ो मार्ग पर फैली सनसनी, मौके पर जुट गई भारी भीड़
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र में सोमवार की शाम एक बंद सूटकेस ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। जमैथा-अखड़ो मार्ग किनारे नाले में पड़े सूटकेस से आ रही बदबू और आसपास मंडराते कौवों को देखकर ग्रामीणों को आशंका हुई कि इसमें किसी की लाश है। देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहित फोर्स व चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और घंटों की मशक्कत के बाद सूटकेस खोला गया।
सूटकेस का मंजर देखकर पुलिस व ग्रामीणों की सांसें अटक गईं। लेकिन जैसे ही उसमें से सड़ा-गला कुत्ता निकला तो सभी ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सूटकेस की स्थिति और बदबू इतनी भयानक थी कि हर किसी को लाश होने का पूरा यकीन हो गया था। पुलिस भी राहत महसूस करते हुए लौट गई, वहीं ग्रामीण इस अजीबोगरीब घटना को देखकर दंग रह गए।
