विद्यालय में चार बार लगातार चोरी, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल!

Share

संवाददाता अनवर हुसैन

ताला तोड़कर विद्यालय का पंखा, बच्चों का खेल सामग्री उठा लें गये चोर

जौनपुर। शिक्षा का मंदिर अब चोरों का अड्डा बन चुका है। जिले का सरायख़्वाजा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 1 डेरायसुफ के खानपुर अकबर स्थित प्राथमिक विद्यालय को बीती रात एक बार फिर शातिर चोरों ने अपना निशाना बनाया है।

बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय खानपुर अकबर में अब तक लगातार चार बार चोरी की वारदात ने न केवल ग्रामीणों बल्कि अभिभावकों में भी दहशत फैला दी है।

विद्यालय में लगी पानी की मोटर, पंखा, टी.वी., साउंड सिस्टम सहित खेल-कूद सामग्रियों को चोर आराम से उठा ले गए। सबसे बड़ी बात यह है कि शिकायतें बार-बार पुलिस तक पहुंचीं, लेकिन आज तक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही चोर पकड़ में आए।

प्रधानाध्यापक बबिता सिंह
सहित विद्यालय परिवार ने आक्रोश जताते हुए कहा कि— “जब शिक्षा संस्थान ही सुरक्षित नहीं हैं, तो बच्चों के भविष्य की सुरक्षा कैसे होगी?”

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की घोर लापरवाही और निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं। लगातार चार बार हुई चोरी के बाद भी पुलिस का ‘मौन’ ग्रामीणों के गले नहीं उतर रहा।

लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

सवाल बड़ा है – आखिर पुलिस किसका कर रही है इंतज़ार? और कब तक शिक्षा के इन मंदिरों को चोर यूं ही लूटते रहेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!