क़स्बा और ग्राम पंचायतों में मच्छरों का बढ़ा आतंक, नही हुआ दवा का छिड़काव
कागजी कार्रवाई में व्यस्त है जिमेदार
खेतासराय(जौनपुर)। डेंगू बुखार को लेकर स्वास्थ्य महकमा संजीदा नही है । निजी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। नगर के अधिकांश मुहल्ले में दवा के छिड़काव के नाम पर खानापूर्ति हो रही है । वही विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के 113 ग्राम पंचायतों में जिमेदार कागजों में दवा का छिड़काव कर रहे, जबकि धरातल पर दूर दूर तक वास्ता नही । डोभी में हाइकोर्ट के हस्तपक्षेप पर साफसफाई और दवा का छिड़काव हुआ । जिम्मेदारो के लापरवाही के कारण लोगों में ख़ासा आक्रोश है ।
इन दिनों निजी अस्पतालों में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
डॉक्टरों के अनुसार, डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कागजी कार्रवाई में व्यस्त हैं।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार चन्द्र ने कई बार स्वास्थ्य महकमा, नगर पंचायत और जिला पंचायत के अधिकारियों को डेंगू से बचाव के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने दवा छिड़काव और मच्छरों के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों के प्रकोप को लेकर स्थिति भयावह है। भुड़कुहाँ, मवई, सन्दहाँ, मनैछा, गुरैनी, लपरी, गोरारी खलीलपुर, कलापुर, मानीकला, शेखपुर मंसूर अली, जमदहा, पोरई खुद, अब्बोपुर, शाहापुर समेत कई ग्रामों में मच्छरों के कारण लोग परेशान हैं।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। दवा छिड़काव नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत के अधिकारी महज़ खानापूर्ति कर इतिश्री ले लेते है ।
अब देखना यह है कि जिम्मेदार दवा का छिड़काव शुरू करते है या फाइलों में आल इज वेल रहेगा ।
इस बाबत ईओ अल्का मौर्य से कई बार संपर्क करने की कोशिस की गई लेकिन फ़ोन रिसीव नही हुआ ।
वर्जन:
संचारी रोग अभियान जुलाई में की गई थी । ग्राम पंचायतों में शिकायत आने पर विशेष रूप से जलभराव और गंदगी वाले स्थानों पर कराया जाता है । उससे से सम्बंधित अन्य जानकारी सेक्रेट्री और एडीओ पँचायत ही बता सकते है ।
पीयूष त्रिपाठी
बीडीओ, शाहगंज