जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव में सोमवार की दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक नाबालिग लड़के को गांव के ही एक व्यक्ति ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक किसी बात से नाराज़ था और उसने नाबालिग को पकड़कर सबके सामने पतले डंडे से करीब दस मिनट तक लगातार मारते-पीटते रहा। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई।
फिलहाल घटना की असली वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि अगर नाबालिग से कोई गलती हुई भी थी, तो क्या उसे इस तरह सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित करना जायज़ था? कानून को हाथ में लेने के बजाय पुलिस को सूचना देना ही सही रास्ता होता।
इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।