जौनपुर बदलापुर।
सरोखनपुर निवासी और सल्तनत बहादुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा प्राची शुक्ला के असामयिक निधन ने पूरे महाविद्यालय परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया। सोमवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित शोकसभा में छात्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सभा की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्राची एक होनहार व सरल स्वभाव की छात्रा थी, जिसके जाने से न केवल महाविद्यालय को बल्कि शिक्षा जगत को भी अपूरणीय क्षति हुई है।
कार्यक्रम में प्रो. धीरेन्द्र कुमार पटेल, डॉ. ओमप्रकाश दुबे, डॉ. कर्मचन्द यादव, डॉ. तिलक सिंह यादव, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. अभिषेक गौरव, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. सौरभ सिंह परिहार एवं राजुल सिंह सहित समस्त प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएँ एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।
शोकसभा के अंत में दिवंगत छात्रा की स्मृति को नमन करते हुए कहा गया कि प्राची सदैव अपने साथियों और शिक्षकों की स्मृतियों में जीवित रहेंगी।