रिपोर्ट – पंकज मिश्रा
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण सदियों से रहा है। शिक्षक एवं शिक्षा के लिए भाजपा सरकार कृत संकल्पित है। उपर्युक्त बातें प्रदेश भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक एवं शिक्षक विधायक श्रीशचंद शर्मा ने रोहनियां स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में काशी क्षेत्र शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक में बताया। उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षकों की एनपीएस की समस्या हो या वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या ज़ वर्षों से लम्बित रही भाजपा सरकार ने समाधान किया। मान्यता की प्रक्रिया को सरलतम कर नियुक्ति में पारदर्शिता के साथ साथ समय पर वेतनमान एवं अन्य सभी बुनियादी सुविधाए भी उपलब्ध कराया। शिक्षकों के स्थानांतरण को पारदर्शी और परीक्षाएं भी कदाचार मुक्त कराकर शिक्षा के प्रति लोगों का अभिरुचि जगाया।प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक हित मे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का कार्य किया जो शिक्षकों के बहुत सारे समस्याओं का समाधान किया। प्रदेश सह संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने विषयोपस्थापन किया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.कमलेश झा ने किया। मिडिया सहयोग शिक्षक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक पंकज कुमार मिश्रा का रहा। संचलान एवं धन्यवाद मनीष श्रीवास्तव तथा स्वागत डा. विश्नाथ दूबे ने किया। कार्यक्रम में सन्तोष कुमार सिंह, रमेश सिंह, विवेक शुक्ला ब्रजेश गुप्ता, सहित सभी जिलों के संयोजक एवं सह संयोजक उपस्थित रहे।