सड़क हादसे में घायल युवक की मदद के लिए आगे आईं सांसद प्रिया सरोज

Share

सांसद ने पीड़ित परिवार को दी 3.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

जौनपुर। केराकत क्षेत्र के खुज्झी मोड़ पर हाल ही में हुए सड़क हादसे में आकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती आकाश के दोनों पैर टूट चुके हैं और डॉक्टरों ने कई बड़े ऑपरेशन की आवश्यकता बताई है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार के सामने इलाज का खर्च उठाना बेहद मुश्किल हो रहा था।

इसी बीच मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज और केराकत विधायक तूफानी सरोज आकाश से मिलने अस्पताल पहुंचे। हालात देखकर सांसद प्रिया सरोज ने आश्वासन दिया कि इलाज का पूरा खर्च वहन करेंगी।

पीड़ित परिवार को मिला बड़ा सहारा

सांसद प्रिया सरोज ने अपने आवास पर आकाश के पिता देवेंद्र यादव को बुलाकर 3 लाख 50 हजार रुपये नगद दिलवाए। इस मदद से परिवार को बड़ी राहत मिली।

आभार जताते हुए आकाश के पिता देवेंद्र यादव ने कहा—
“हम गरीब लोग हैं। इलाज के लिए लगातार नगद पैसे की जरूरत पड़ती है। सांसद जी ने जो बड़ा सहयोग दिया है, उससे हमारे बच्चे के इलाज की उम्मीद जगी है।”

आगे भी मिलेगा सहयोग : प्रिया सरोज

सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि आकाश के इलाज में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। डॉक्टरों द्वारा बताए गए खर्च को देखते हुए सहयोगी भगवती सरोज से नगद मदद दिलाई गई है और आगे भी जरूरत के अनुसार हर संभव सहयोग किया जाएगा।

कार्यक्रम में रहे कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी

सांसद आवास पर हुए इस मौके पर केराकत विधायक तूफानी सरोज के अलावा डॉ. अवधनाथ पाल, नीरज पहलवान, भगवती सरोज, बच्चूलाल यादव, पवन मंडल और अजीत यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!