आधी रात हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

Share

खुटहन–खेतासराय पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन, तमंचा व कारतूस बरामद

खेतासराय (जौनपुर)।
शुक्रवार की देर रात खुटहन व खेतासराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तरसावा नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जोरदार मुठभेड़ हो गई। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश दीपक दूबे उर्फ़ रिंकू पंडित (निवासी पिलकक्षा दौलतपुर, थाना खुटहन) के पैर में गोली लग गई। मौके पर दबोचे गए बदमाश को घायल अवस्था में पुलिस अभिरक्षा में सोंधी पीएचसी भेजा गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

ऐसे हुआ घटनाक्रम

सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि खुटहन पुलिस पहलमापुर नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। रोकने पर उसने बाइक पुलिस टीम पर चढ़ाने का प्रयास किया और भाग निकला। सूचना मिलते ही खेतासराय पुलिस भी अलर्ट हो गई और पीछा शुरू कर दिया।

थोड़ी ही देर में अपराध शाखा की टीम भी अभियान में शामिल हो गई। तरसावा नहर के पास घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, जिसमें गोली खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के कान के पास से गुज़र गई। जवाबी फायरिंग में दीपक के पैर में गोली लगी और वह बाइक समेत गिर पड़ा।

बरामदगी और आपराधिक इतिहास

पुलिस ने मौके से एक तमंचा, जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश दीपक दूबे उर्फ़ रिंकू पंडित पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क और पूर्व घटनाओं की जांच में जुट गई है।

पुलिस का आधिकारिक बयान

“खुटहन व खेतासराय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तरसावा नहर पर मुठभेड़ के दौरान दीपक दूबे को गिरफ्तार किया गया। उसके पैर में गोली लगी है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।”

अजीत सिंह चौहान, सीओ शाहगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!