पूर्वांचल लाइफ कर्मपाल सिंह सवाली
पाली। राजस्थान प्रदेश राजपुरोहित महासभा की प्रदेश स्तरीय बैठकें इस बार दो जिलों में आयोजित होंगी। रविवार को बालोतरा तथा सोमवार को बाड़मेर में होने वाली इन बैठकों में संगठन की नई कार्ययोजना, सदस्यता अभियान और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
प्रदेशाध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित के निर्देशानुसार आयोजित हो रही इन बैठकों में प्रदेश की सभी ब्लॉक इकाइयों को भंग कर ‘नाडोल संकल्प’ के तहत नई मंडल इकाई योजना लागू करने, महिला व युवा महासभा को सशक्त बनाने, मासिक बैठकें सुनिश्चित करने तथा जिला सम्मेलनों की रूपरेखा तय करने जैसे अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। साथ ही सामाजिक, सांगठनिक, सांस्कृतिक गतिविधियों व कार्यकर्ता कार्यशालाओं को प्रस्तावित कर सामूहिक एकता के साथ सर्वसम्मति से महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
बैठकों को प्रदेश संगठन महामंत्री रतन सिंह चंडावल, सदस्यता अभियान प्रभारी एडवोकेट घीसू सिंह रूपावास, समन्वय समिति चेयरमैन कपिल सिंह राजगुरु पटाऊं, जिला प्रभारी अंबालाल अलबेला, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह पचपदरा, प्रदेश महामंत्री भुर सिंह लंगेरा, प्रभारी भीख सिंह बाड़मेर, संगठन मंत्री डूंगर सिंह बांकियावास, जिलाध्यक्ष देराम सिंह जसोल व खुमान सिंह बोथिया सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे।
इधर, प्रदेशाध्यक्ष जबर सिंह राजपुरोहित रविवार और सोमवार को जोधपुर में रहकर जैसलमेर, फलोदी, नागौर, जोधपुर ग्रामीण (पूर्व-पश्चिम) तथा जोधपुर शहर (उत्तर-दक्षिण) जिलों के पदाधिकारियों की बैठकें लेंगे। इस दौरान वे अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करेंगे और भावी कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेंगे।