संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
गाज़ीपुर: जिले के ढोडाडीह रेलवे स्टेशन के पास सोमवार रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान फैज्जुल्लाहपुर गांव निवासी 26 वर्षीय नंदू राजभर के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नंदू रात में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस तेज़ गति से आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना और कार्रवाई:
हादसे की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट द्वारा तत्काल स्टेशन मास्टर को दी गई।
स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान करवाई।
मृतक अविवाहित था और परिवार में अकेला कमाने वाला बताया जा रहा है।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बारवार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।