शाहगंज विधायक ने 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं को दिव्य महाकुंभ में कराया अमृत स्नान

Share

पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
प्रयागराज, 15 फरवरी 2025 – सनातन धर्म की आस्था और परंपरा के प्रतीक दिव्य महाकुंभ 2025, जो 14 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहा है, में शाहगंज (जनपद जौनपुर) के लोकप्रिय विधायक रमेश हरिबंश सिंह ने ऐतिहासिक पहल करते हुए 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं को अमृत स्नान का पुण्य लाभ दिलाया। विधायक रमेश सिंह ने पहले ही संकल्प लिया था कि वे अपने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को नि:शुल्क बस सेवा, भोजन, आवास और अन्य आवश्यक सुविधाओं के साथ दिव्य महाकुंभ में ले जाएंगे। इस संकल्प को पूरा करते हुए आज, 15 फरवरी 2025 को 51 बसों के एक और जत्थे को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया, जिससे उनकी कुल संख्या 250 बसों और 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं तक पहुंच गई।

विधायक ने स्वयं किया व्यवस्था का निरीक्षण

इस भव्य आयोजन की विशेषता यह रही कि रमेश हरिबंश सिंह स्वयं श्रद्धालुओं के साथ बसों में यात्रा कर प्रयागराज पहुंचे और संपूर्ण व्यवस्थाओं की निगरानी की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उनके मार्गदर्शन में श्रद्धालुओं के लिए तीन समय का भोजन, ठहरने की समुचित व्यवस्था, चिकित्सीय सहायता और अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गईं।

श्रद्धालुओं में हर्षोल्लास, विधायक की सराहना

महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं ने रमेश हरिबंश सिंह के इस प्रयास की मुक्त कंठ से सराहना की। एक श्रद्धालु ने कहा, “पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी जनप्रतिनिधि ने अपनी जनता की आस्था को इतनी गंभीरता से लिया और उन्हें स्वयं संगम स्नान के लिए लेकर आए। यह वास्तव में अद्भुत पहल है।”

विधायक रमेश हरिबंश सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “दिव्य महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है। श्रद्धालुओं को इस महायोग में शामिल कर पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मेरी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि मैं अपने क्षेत्र की जनता की धार्मिक और सामाजिक आवश्यकताओं को पूरा कर सकूं।”

आगे भी जारी रहेगा सेवा भाव

विधायक ने आश्वासन दिया कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी सहभागिता निभाते रहेंगे और जनता के लिए नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराते रहेंगे।

दिव्य महाकुंभ 2025 में शाहगंज से हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित कर विधायक रमेश हरिबंश सिंह ने सामाजिक सेवा और धार्मिक आस्था का जो अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!