पूर्वांचल में मौसम का बड़ा बदलाव, आज शाम से बरसेगा मेघ, कल और सुहावना होगा मौसम

Share

जौनपुर। अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र द्वारा 14 अगस्त को की गई भविष्यवाणी अब पूरी तरह सटीक साबित हो रही है। केंद्र ने पहले ही संकेत दे दिया था कि 20 अगस्त से जौनपुर, पूर्वांचल और आसपास के जनपदों में मौसम करवट लेगा, और बुधवार की सुबह से ही मौसम का रुख बदल चुका है।

आज का पूर्वानुमान
अधिकतम तापमान: 32° सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 27° सेल्सियस

हवा की रफ्तार: 20 से 40 किमी प्रतिघंटा, बीच-बीच में आंधी-तूफान

दोपहर: बूंदाबांदी की शुरुआत
शाम: हल्की से मध्यम वर्षा में तब्दील
वायु गुणवत्ता सूचकांक: 90–110
पराबैंगनी किरणों की तीव्रता: 2–5 (सुरक्षित स्तर)

कल का अनुमान (21 अगस्त)
अधिकतम तापमान: 31° सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 26° सेल्सियस

मौसम होगा और भी सुहावना, 5–6 दिनों से जारी उमस और पसीने भरी गर्मी से मिलेगी राहत।

मौसम वैज्ञानिक व ज्योतिष शिरोमणि डॉ. दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में घनघोर बारिश, गरज-चमक, वज्रपात और तेज आंधी-तूफान का सिलसिला जारी रहेगा। कहीं-कहीं पर भीषण वर्षा और बाढ़ जैसे हालात बनने की भी संभावना है।

इससे पहले केंद्र ने मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, वसई–विरार, पालघर, डोंबिवली, पनवेल, संपूर्ण महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण भारत में 24 अगस्त तक घनघोर वर्षा और बाढ़ की चेतावनी दी थी, जो अब पूरी तरह सही साबित हो रही है। वहीं, गोमती नदी में बाढ़ न आने की भविष्यवाणी भी बिल्कुल सटीक निकली।

साफ है कि 20 अगस्त से उत्तर भारत में मौसम का यह बदला हुआ मिजाज लंबे समय तक रुक-रुक कर भारी बारिश और तूफानी हवाओं के साथ देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!