रिपोर्ट : अशोक विश्वकर्मा
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंदाबाज़ार में बुधवार सुबह करीब 6 बजे खनन विभाग की एक बिना नंबर प्लेट सरकारी गाड़ी ने गिट्टी से भरे ओवरलोड ट्रेलर को पकड़ लिया। लेकिन कार्रवाई के बाद ट्रेलर को थाना गंभीरपुर के मुख्य गेट के सामने सड़क पर ही खड़ा करवा दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर इस तरह खड़े ओवरलोड ट्रेलर से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, खासकर रात के समय। सवाल यह भी उठ रहा है कि जब प्रदेश सरकार के मातहत सख्ती से बिना नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई में जुटे हुए है, जिसके तहत यातायात माह जैसे कार्यक्रम के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है तो फिर खनन विभाग की सरकारी गाड़ी खुद नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर कैसे दौड़ रही है?
इसके अलावा जब्त वाहनों को रखने की कोई उचित व्यवस्था न होने के कारण आए दिन ऐसे वाहन सड़क पर ही छोड़ दिए जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इस मामले में न तो खनन विभाग के अधिकारी बोलने को तैयार हैं और न ही थाना गंभीरपुर पुलिस के पास कोई स्पष्ट जानकारी है।