पाली (सादड़ी)।
बिहार के दरभंगा जिले में 27 अगस्त 2025 को राहुल गांधी की “वोटर अधिकार यात्रा” के दौरान मंच पर मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा और मोहम्मद नौशाद सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उनकी माताजी के खिलाफ अभद्र, आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। वीडियो के वायरल होने से आमजन की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है तथा मातृशक्ति का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान में भी विरोध तेज हो गया है।
इसी क्रम में भाजपा नेता एवं एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित ने पाली जिले के सादड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की अशोभनीय टिप्पणियों से न केवल प्रधानमंत्री और उनकी माताजी का अपमान हुआ है बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिससे शांति-व्यवस्था भंग होने की आशंका है।
रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान एडवोकेट राजपुरोहित के साथ एडवोकेट विनोद मेघवाल, पूर्व सरपंच मांगीलाल चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नारायण राईका, उपाध्यक्ष एडवोकेट दीपक श्रीमाली, भाजपा नेता अनिल बोहरा, एडवोकेट कैलाश हिंगड और एडवोकेट शुभम गहलोत भी मौजूद रहे।