जौनपुर। चंदवक स्थानीय क्षेत्र में खाद्य विभाग की अचानक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। गाजीपुर रोड स्थित संजय चाय-पकौड़ी भंडार से जहां बेसन का सैंपल लिया गया, वहीं कर्रा कॉलेज के पास स्थित बाला जी प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार से छेना और बर्फी के नमूने जांच के लिए भेजे गए।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों में देवेश कुमार, भानुप्रताप और श्रीमती कमला रावत ने मिलकर दो दुकानों पर छापेमारी कर खाद्य सामग्रियों के सैंपल इकट्ठा किए। सभी नमूनों को प्रयोगशाला जांच के लिए भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई की खबर फैलते ही पूरे चंदवक क्षेत्र के मिठाई और किराना व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानों ने एहतियातन अपने शटर गिरा लिए, जिससे बाजार में सन्नाटा पसर गया।
सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में इस प्रकार की और भी छापेमारी की संभावनाएं जताई जा रही हैं।