जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार द्वारा स्थापना दिवस पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर के एक होटल में दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या से आई श्रीमती श्वेता राज सिंह एडवोकेट एवं वरिष्ठ समाजसेवी रही।सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा सम्मान, शिक्षक सम्मान, चिकित्सा सम्मान, पत्रकार सम्मान, सामाजिक संस्था सम्मान, ट्रस्ट परिवार सम्मान और लकी ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह, अंबुजानंद महाराज, अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्षा उर्वशी सिंह, शमा किन्नर, श्रीमती पदमिनी सिंह, डॉ अंजू सिंह रानी सिगरामऊ सहित तमाम ट्रस्ट के सहयोगी और समाजसेवी लोग उपस्थित रहे। इस दौरान पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट एक ऐसा ट्रस्ट है जिस ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती उर्वशी सिंह हैं। जिनका पूरा परिवार मिलकर इस ट्रस्ट को चलाता हैं। जौनपुर में जो भी लोग सोसाइटी के लिए अच्छा कार्य करते हैं चाहे वो डॉक्टर हो, समाजसेवी हो, पत्रकार हो, शिक्षक हो या फिर पर्यावरण से जुड़े हुए लोग हो ऐसे सभी लोगों का सम्मान करने का कार्य अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट का परिवार करता है। उनको प्रोत्साहित करते हैं सम्मानित करते हैं एक तरीके से यह एक अच्छा प्रयास अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की तरफ से किया जा रहा है जो समाज में एक अच्छा संदेश दे रहा है।
वही ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती उर्वशी सिंह ने कहाकि मैं अपने ट्रस्ट परिवार की तरफ से आये हुए सभी लोगो का दिल की गहराइयों से स्वागत एवं सम्मान करती हूं। आप सब इस कार्यक्रम में आये मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान और क्या हो सकता हैं। इस मौके पर अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट परिवार से डॉक्टर, समाजसेवी सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।