धनंजय राय, ब्यूरो/पूर्वांचल लाइफ
भदोही। कोतवाली क्षेत्र की गौतम बस्ती में एक युवक और युवती के अचानक लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती के पिता ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पिता ने आशंका जताई है कि बेटी की जान को खतरा हो सकता है।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि आरोपी का मोबाइल नंबर पुलिस के हाथ लग चुका है, और उसे ट्रेस कर विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है।
चुप्पी साधे ग्रामीण, लेकिन सूत्र बता रहे प्रेम कहानी
स्थानीय लोग इस प्रकरण पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह कोई अचानक की घटना नहीं है, बल्कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। दिलचस्प बात यह है कि दोनों न केवल एक ही गांव के हैं, बल्कि जाति भी एक ही है।
फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग और अपहरण — दोनों ही एंगल से जांच रही है। यह देखना अब बाकी है कि यह मामला सामाजिक सहमति की ओर मुड़ेगा या कानूनी पेंच में उलझेगा।