राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के त्वाधान में प्रथम बैठक सम्पन्न

Share

जौनपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के त्वाधान में 2 जुलाई 2024 को नगर स्थित मोहम्मद हसन इण्टर कॉलेज के निकट एक निजी स्थान पर बैठक हुई, जिसमें ज़िला अध्यक्ष तामीर हसन “शीबू” का भव्य स्वागत हुआ। इस सम्बन्ध में ज़िला अध्यक्ष तामीर हसन “शीबू” से पूछा गया कि आप किस उद्देश्य से इस संगठन को जनपद में खड़ा करना चाहते है। तब अध्यक्ष का कहना था कि पत्रकार बंधुओं पर होने वाले उत्पीड़न और उनके दुख-सुख में शिरकत करना हमारा पहला उद्देश्य होगा, संगठन हमारा हर समय अपने पत्रकार भाईयो के साथ खड़ा रहेगा, चाहे दिन हो या रात मैं हमेशा पूरी ईमानदारी के साथ अपने पत्रकार भाइयों के साथ खड़ा रहूंगा। बैठक में समस्त ज़िला उपाध्यक्षों ने अपने-अपने विचार रखे एवं सभी पत्रकार बन्धु का स्वागत किया गया! जिसमे ज़िला उपाध्यक्ष संजय सिंह, डॉ.इम्तियाज अहमद सिद्दीकी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, महासचिव राहुल गुप्ता, महासचिव अनवर हुसैन, सचिव अमित तिवारी, संगठन महामंत्री मोo दानिश, मीडिया प्रभारी पंकज प्रजापति, तहसील अध्यक्ष शिवेंद कुमार सिंह, तहसील उपाध्यक्ष महरोज अहमद, रजनी सोनी, गुड़िया बिंद, पंकज प्रजापति, रवि केसरी, आनंद कुमार, अशोक यादव, जितेंद्र कन्नौजिया, स्वतंत्र कुमार, अविनाश कश्यप, मनीष पाठक, कौशलेंद्र गिरी, योगेंद्र यादव, राम नारायण, मिथलेश गुप्ता, संजय दुबे, कृष्ण कुमार यादव, प्रियेश गुप्ता, मोहम्मद अशरफ सहित भारी संख्या में पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!