पाराकमाल-गोरारी मार्ग पर भीषण जाम, स्कूली बच्चे हुए बेहाल

Share

यातायात व्यवस्था चरमराई, पुलिस तैनाती न होने से हालात बेकाबू

जौनपुर। खेतासराय
वाराणसी-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग 135-ए पर स्थित उसरहटा स्थित आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग के बंद होने से शाहगंज-खेतासराय मार्ग की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। रेलवे ट्रैक पर कार्य के चलते 19 जुलाई से अगले 6 दिनों तक इस क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है, जिसके चलते भारी संख्या में वाहन अब गोरारी और उसरहटा के संकीर्ण लिंक रोड से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

सिंगल लेन सड़क होने की वजह से दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। स्थिति इतनी भयावह है कि पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली बसें इस जाम की सबसे बड़ी शिकार बन रही हैं। सोमवार को पाराकमाल-उसरहटा मार्ग पर आसमा ग्रुप की स्कूली बस करीब डेढ़ घंटे तक जाम में फंसी रही, जिसमें धूप और गर्मी के चलते तीन बच्चे बेहोश हो गए। स्कूल प्रशासन ने तुरंत राहत पहुंचाकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस मार्ग से ईडन कॉन्वेंट, सनराइज, मून, कुबा इंटरनेशनल समेत आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों की बसें रोजाना गुजरती हैं। जाम की स्थिति ऐसी है कि न केवल बाइक सवार बल्कि आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गोरारी और उसरहटा टर्निंग पर ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती होती, तो हालात काबू में रह सकते थे। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक आज़ाद रेलवे क्रॉसिंग बंद है, तब तक वैकल्पिक मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर यातायात को सुचारू कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!