पंकज जायसवाल, पूर्वांचल लाइफ़
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के सरपतहां थाना अंतर्गत समसुद्दीनपुर (नरवारी) गांव शुक्रवार सुबह उस समय दहशत में आ गया जब गांव के बाहरी हिस्से में स्थित एक बाग़ में आम के पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक की पहचान गांव निवासी नदीम (18 वर्ष), पुत्र इम्तियाज के रूप में हुई है। युवक का शव एक आम के पेड़ की डाल से रस्सी के सहारे संदिग्ध हालात में लटकता पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरपतहां थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है।
नदीम अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पिता इम्तियाज और मां जरीना का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन व ग्रामीणों के अनुसार, नदीम के व्यवहार में किसी तरह की असामान्यता नहीं देखी गई थी, जिससे यह घटना और भी रहस्यमयी हो गई है।
पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।