सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह, आजमगढ़
आजमगढ़। मेहनाजपुर बाजार स्थित सुमित लकी ज्वेलर्स पर शनिवार को हुई एक सनसनीखेज चोरी ने दुकानदारों में खलबली मचा दी। ग्राहक बनकर आई एक महिला मात्र कुछ मिनटों में करीब 2 ग्राम के सोने के झुमके लेकर चंपत हो गई। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
दुकानदार राजेश सोनी के मुताबिक, महिला ने पहले गहने दिखाने को कहा। झुमके दिखाने के दौरान उसने एक झुमका बड़ी चालाकी से नीचे गिरा दिया और दुकानदार का ध्यान भटकाने के लिए पायल दिखाने को कह दिया। इसी बीच उसने झुमके पर हाथ साफ कर दिया।
इतना ही नहीं, महिला ने दुकानदार को 500 रुपये थमाते हुए कहा कि वह आधार कार्ड से पैसे निकालकर तुरंत लौटेगी और सामान पैक कर दे। लेकिन जब तक दुकानदार ने स्टॉक मिलाया, झुमका गायब था और महिला फरार।
मामले की सूचना मिलते ही मेहनाजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर महिला की तलाश शुरू कर दी। आसपास के इलाकों में भी टीम को सतर्क कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला की जल्द ही पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
इस घटना के बाद पुलिस ने बाजार के अन्य दुकानदारों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी है।