बीडीओ वर्षा बंग ने दिया बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश
संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
जौनपुर बरसठी!
शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर बरसठी विकास खंड परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सुश्री वर्षा बंग के नेतृत्व में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें नौ कन्याओं और एक भैया को देवी स्वरूप मानकर आमंत्रित किया गया।
पूजन की शुरुआत परंपरागत विधि-विधान से हुई। कन्याओं का तिलक कर, आरती उतारी गई और उन्हें प्रसाद व भोजन अर्पित किया गया। साथ ही उपहार स्वरूप वस्त्र व मिठाई प्रदान की गई। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा।
बीडीओ वर्षा बंग ने इस अवसर पर कहा-
“नवरात्र केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि समाज में नारी शक्ति के महत्व का संदेश है। बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। हमें उन्हें शिक्षा और अवसर देकर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।”
कार्यक्रम में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत नारी सम्मान और सशक्तिकरण का विशेष संदेश दिया गया। उपस्थित महिलाओं, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कन्याओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और उन्हें समाज में नारी गौरव का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर एडियो एसटी दीपक कुमार श्रीवास्तव, एडियो समाज कल्याण प्रदीप सिंह, जेई मनरेगा हरि प्रकाश सिंह व दिनेश मौर्य, स्थापना बाबू अजय सिंह, प्रधानपति अरुण सिंह, सचिव प्रणय भारतीय सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।