5-5 टीबी मरीजों को गोद लेकर, पोषण पोटली वितरित करने की अपील-डीएम

Share

जनपद भदोही को टीबी मुक्त करने में पोषण पोटली वितरित कर, दें सभी अपना योगदान-जिलाधिकारी

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जनपद के जिलाधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने में जनपद भदोही को वर्ष 2024 में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जून 2025 तक जनपद के कुल 546 ग्राम पंचायतों में से 400 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो चुकी है। मा० गुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद आगमन पर माह नवम्बर 2025 तक जनपद भदोही को टीबी मुक्त किये जाने का लक्ष्य दिया गया है। जनपद के समस्त ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने हेतु 05-05 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली (1 किलो चना, 1 किलो गुड, 1 किलो बॉर्नबीटा/हार्लिक्स, 1 किलो मूँगफली, 1 किलो चना सत्तू एवं 1 किलो तिल का लड्डु) एवं अपना भावनात्मक संरक्षण प्रदान कर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने मा० सांसद लोकसभा क्षेत्र भदोही, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, मा० विधायक, विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर, औराई, एंव भदोही, मा० समस्त ब्लाक प्रमुख, मा० समस्त चेयरमैन व सभासद नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, मानद सचिव अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ, अध्यक्ष भारत विकास परिषद भदोही, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, प्रशासनिक सदस्य कालीन निर्यात संवर्धन परिषद भदोही, अध्यक्ष गायत्री परिवार, समस्त अध्यक्ष गैर सरकारी संगठन, समस्त जिला/तहसील/ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व अन्य से अपील किया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने हेतु 05-05 क्षय रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली (1 किलो चना, 1 किलो गुड, 1 किलो बॉर्नबीटा/हार्लिक्स, 1 किलो मूँगफली, 1 किलो चना सत्तू एवं 1 किलो तिल का लड्डु) एवं अपना भावनात्मक संरक्षण प्रदान कर जनपद को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!