गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय परिषद सदस्य शेषनाथ आचार्य ने गोरखपुर महानगर अध्यक्ष दिवंगत देवेश श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। शेषनाथ आचार्य दिवंगत नेता के अंधियारिबाग स्थित निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस शोक सभा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार, महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार, मीडिया प्रभारी इंजीनियर बृजमोहन, ओमप्रकाश सोनकर, राजेश पासवान, संग्राम प्रिय गौतम, संघर्ष प्रिय गौतम और यशवंत श्रीवास्तव सहित अन्य कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।
शेषनाथ आचार्य ने दिवंगत देवेश श्रीवास्तव के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका निधन पार्टी और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने उन्हें एक निष्ठावान और समर्पित नेता बताया, जिनका जीवन समाज सेवा और संगठन के प्रति समर्पित था।
सभा में उपस्थित सभी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों और आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।