जौनपुर, केराकत। शहर के गोला बाजार में गुरुवार शाम को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां स्थानीय पत्रकार रामदास यादव की पत्नी कमला देवी ठगी का शिकार हो गईं। उचक्कों ने उनकी मति भ्रमित करते हुए करीब 1.6 लाख रुपये मूल्य के जेवर उड़ा लिए।
घटना तब हुई जब कमला देवी अपने घर के पास स्थित एलआईसी कार्यालय के समीप बैठी थीं। इसी दौरान, दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और किसी बहाने से उन्हें गोला बाजार के खड़ंजे की ओर लेकर गए। वहां उन्होंने कमला देवी की सोने की चेन और अंगूठी यह कहते हुए ले ली कि वे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं। इसके बदले, उन्होंने एक कागज की पुड़िया थमाते हुए कहा, “आपका गहना इसमें सुरक्षित है, घर जाकर खोल लीजिए।”
कमला देवी को इस पूरी घटना के दौरान कुछ समझ नहीं आया। घर पहुंचकर जब उन्होंने पुड़िया खोली, तो उसमें केवल कंकड़ पाए। इस ठगी का एहसास होते ही उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को सूचित किया।
परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है। घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश है और वे पुलिस से जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सावधानी बरतने की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी अजनबी से बात करते समय सतर्क रहें और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतें।