नेताजी सुभाषचंद्र बोस के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Share

पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
जौनपुर/शाहगंज!
क्रांतिकारी पत्रकार परिषद द्वारा सोमवार को खुटहन थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन परिषद के केंद्रीय प्रमुख अनिल दुबे ‘आजाद’ की प्रेरणा से संपन्न हुआ, जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया।

कार्यक्रम के तहत ब्लॉक महासचिव धर्मेंद्र बिंद के खेत में आम के पांच फलदार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्रजीत यादव ने कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, साथ ही वर्षा, हरियाली और शुद्ध वातावरण के लिए अनिवार्य हैं। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी देखभाल करने की अपील की।

इस अवसर पर वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश कुमार (शाहगंज) और वन दरोगा ईश्वरचंद्र (खुटहन) भी मौजूद रहे। पर्यावरण संरक्षण पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि “सरकार और वन विभाग हर साल बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करते हैं, लेकिन जब तक आमजन खुद पेड़ों की देखभाल नहीं करेंगे, तब तक यह प्रयास अधूरा रहेगा। पेड़ लगाना सभी की जिम्मेदारी है।”

वन दरोगा ईश्वरचंद्र ने कहा, “वृक्ष न केवल जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वर्षा, जल संरक्षण और जलवायु नियंत्रण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। पेड़ काटने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना होगा और यदि विशेष कारण न हो तो पेड़ नहीं काटे जाने चाहिए।”

कार्यक्रम में परिषद के महासचिव हीरामणि गौतम ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “हर नागरिक को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए, यही सच्ची राष्ट्रसेवा है।”

वहीं, तहसील अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा, “पेड़ कटने के कारण जलवायु परिवर्तन और बारिश में कमी आ रही है, इसीलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखना समय की मांग है।”

कार्यक्रम में ब्लॉक उपाध्यक्ष संदीप सोनी, तहसील सचिव ताज मोहम्मद, खुटहन ब्लॉक अध्यक्ष जगविनय मौर्य, सुईथाकलां उपाध्यक्ष हिमांशु पांडे समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन के अंत में सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए धर्मेंद्र बिंद का आभार जताया।

ग्रामीणों की भागीदारी और परिषद के सक्रिय योगदान से यह वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रेरणादायक और सफल सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!