जौनपुर शाहगंज स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव में पट्टीदारों के बीच मारपीट से बुरी तरह से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को हुसैनाबाद गांव में मनबढ़ दबंग पट्टीदारों ने मिलकर दयाराम बिंद के 22 वर्षीय बेटे जयचंद को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था। जयचंद को डॉक्टरों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था, जहां उसका इलाज चल रहा था। जयचंद के सिर और पैर में बुरी तरह चोट लगी थी और वो लगातार बेहोश था। ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान जयचंद की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया और उनकी तलाश में दबिश देने लगी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी रामलखन बिंद और भानमती देवी पत्नी ओमप्रकाश बिंद को शुक्रवार दोपहर रोडवेज के पास से धर दबोचा। दोनों आरोपियों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह और उप निरीक्षक मुन्नालाल शामिल रहे।
गैर इरादतन हत्या के महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार
