जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की तैयारी शुरू, कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

Share

जौनपुर: योगा फेडरेशन जौनपुर की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रजनी साहू की अध्यक्षता में नगर स्थित एक होटल में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 20 जुलाई को शाश्वत वाटिका, रूहट्टा में आयोजित होने वाली तृतीय जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

अध्यक्ष रजनी साहू ने बताया कि योगा फेडरेशन द्वारा प्रदेश स्तर पर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, उसी कड़ी में जौनपुर जनपद में यह प्रतियोगिता तीसरी बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछली बार 243 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था, वहीं इस बार 400 प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले के सभी विद्यालयों से संपर्क कर अधिक से अधिक बच्चों को प्रतिभाग के लिए प्रेरित किया जाएगा।

प्रतियोगिता में 8 वर्ष से लेकर 25 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं विभिन्न श्रेणियों—सब जूनियर ग्रुप A, B, C, जूनियर ग्रुप A, B और प्रोफेशनल ग्रुप में भाग ले सकेंगे। निष्पक्ष मूल्यांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर के पाँच रेफरी आमंत्रित किए जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

महासचिव डॉली गुप्ता ने संगठन का विस्तार करते हुए इंद्रा जायसवाल को आयोजक नियुक्त किया, साथ ही अजय गुप्ता, रामजी साहू, तनुष्का साहू, आकाश सिंह एवं अनुष्का साहू को संगठन से सदस्य के रूप में जोड़ा गया।

सचिव मधु गुप्ता ने प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को लेकर नामों पर चर्चा की तथा अध्यक्ष और महासचिव को अंतिम निर्णय की जिम्मेदारी सौंपी गई।

कोषाध्यक्ष रचित साहू ने पिछले वर्ष के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस वर्ष भी बेहतर आयोजन के लिए सहयोग की अपील की।

बैठक में सहकार भारती के जिलाध्यक्ष कुंवर प्रदीप सिंह ‘रिंकू’ भी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सचिव मधु गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बैठक का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!