जौनपुर। बिजली आपूर्ति 02 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से 03 सितम्बर 2024 को सुबह 6 बजे तक 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र सिपाह में 2024:2025 बिजनेस प्लान के अंतर्गत पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि 5 एम बी ए से 10 एम वी ए होना सुनिश्चित किया गया है। जिसके कारण संबंधित क्षेत्र, सिपाह, बल्लौच टोला, भवराजीपुर, ख्वाजादोस्त, खासनपुर, मचरहट्टा, बागअरब, चाचकपुर, सोनवर्षा, पचहटिया, नमामि गंगे फीडर, एवं टाउन न 3 मानिक चौक, रासमंडल, चकप्यारली, होटल रिवर व्यू, एवं शाही किला रोड पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। एवं उपभोक्ताओं की असुविधा के लिए 33/11के वी विद्युत उपकेंद्र अहियापुर से कुछ समय अंतराल के बीच संबंधित क्षेत्र की लाइन बीच बीच में अहियापुर उपकेंद्र से फीडरो की विद्युत आपूर्ति की जाएगी। अधिशाषी अभियंता वि०वि०खंड तृतीय ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस बीच समय में अपना विशेष सहयोग प्रदान करें।
Related Posts
गिरने लगा तापमान, सुबह धुंध और रात में सर्दी का अहसास
- AdminMS
- November 4, 2024
- 0
मिशन शक्ति फेज-5” का किया गया शुभारंभ
- AdminMS
- October 3, 2024
- 0