क्वालिफाइड इन जेई मेंस 2025 परीक्षा निकालने पर स्कूल मे बधाई

Share

पूर्वांचल लाइफ/आनन्द कुमार
जौनपुर। चन्दवक स्थानीय क्षेत्र के तराव मोड़ लेवरुआ डीडी मॉडल स्कूल के चार छात्रों ने क्वालिफाइड में जेई मेंस 2025 परीक्षा में उत्तीर्ण करके अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।जिसमे चेवार गांव कैलाश विश्कर्मा, ने जेई मेंस 2025 परीक्षा मे 99%3अंक पाकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। अइलीय गांव के यशिका सिंह 2025 परीक्षा के जेई मेंस मे 97%2अंक प्राप्त किये। सिधौनी के अंकित कुमार मेंस परीक्षा मे 75%अंक प्राप्त किया। वही चौथे छात्रों ने हिसामपुर के कृष्णा भारती मेंस परीक्षा मे 68% हासिल किया। डीडी मॉडल स्कूल के छात्र छात्रों ने कड़ी मेहनत के पश्चात विद्यालयों को प्राप्त खुशी की लहर पर विद्यालय पर स्कूल के डायरेक्टर मनोज कुमार सिंह अच्छे अंक पाने पर अपने अध्यापकों के साथ छात्रों को अपने हाथों से माला पहनकर वह मिठाई खिलाकर और उनका जोरदार स्वागत किया। उप प्राधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित ने बताया कि डीडी मॉडल स्कूल के छात्रों की इस ख़ुशी को देखकर शिक्षकों की बधाई ज्ञापित करते हुए इस परीक्षा फल मे छात्र छात्राओं को आकार और कठिन परिश्रम करने की एवं उनके उज्जल भविष्य की कामना करते हुए सभी इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं भी दिये। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सीमा सिंह, अध्यापक वीर बहादुर विश्वकर्मा, अश्वनी कुमार, दीपक जायसवाल, रीता सिंह, पूजा सिंह एवं समाजसेवी दिनेश प्रजापति (मखंचू) आदि अध्यापिका और अध्यापकगण उपस्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!