धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
परसीपुर रेलवे फाटक के पास रात भर पड़ा रहा, सुबह मिला शव, सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को दिया सूचना
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अत्यधिक शराब पी लेने के कारण 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। निदुरपट्टी गांव निवासी नंदलाल शर्मा गुरुवार की शाम को अपने बड़े भाई के साथ परसीपुर रेलवे फाटक के पास स्थित शराब के ठेके पर गए थे। जहां अत्यधिक नशे की हालत में आलोक वही फाटक के पास गिर पड़े, और पूरी रात औंधे मुंह पर पड़े रहे। सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो परिजनों को सूचना दिया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस फॉरेंसिंक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के अनुसार आलोक शराब का आदि था। पहले भी कई बार शराब पीकर इसी तरह सड़कों पर गिर चुका था। इससे पहले उसे बीएचयू में भी भर्ती कराया गया था। उसकी इसी आदत के कारण 6 वर्ष पहले उसकी पत्नी छोड़कर चली गई थी और दूसरी शादी कर ली।जिससे दो बच्चे हैं-11 वर्षीय पुत्र अंश और नव वर्षीय पुत्री अंशु अपने ननिहाल में रहते हैं। मृतक की मां अमृता देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। चौरी पुलिस ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की है और आगे की कार्रवाई शुरू किया।