आम तौर पर आज कल महिलाओं में ज्यादातर होती है पेट से संबधित गंभीर बीमारियां जिसका उचित समय पर इलाज है जरूरी डॉ सुरभी कुमारी ने कहा कि महिलाओं में सबसे बड़ी समस्या वह अपनी बीमारी को खुल कर किसी पुरुष डॉक्टर से बता नहीं पाती जिसके कारण कुछ नॉर्मल दवाओं से उपचार करा कर बीमारी को छुपा देती है। जो कल को वही बीमारी एक बड़ा रूप धारण कर लेती है। डॉ सुरभी कुमारी ने बताया कि ज्यादा तर समस्या महिलाओं के पेट से जुड़े है। जिसका सही और सफल इलाज कराने के लिए जो निसंतान, महावारी की अनियमितता, PCOD का इलाज, बच्चेदानी का दुबिनविधि, महिला नसबंदी, बच्चेदानी व अंडेदानी की गांठ, गर्भ न ठहरना, बार बार बच्चे का खराब होने जैसी तमाम बीमारियों से जूझ रही महिलाओं के लिए सावित्री नर्सिंग होम खरका, हुसेनाबाद, जौनपुर में महिला विशेषज्ञ सुरभि कुमारी से मिलकर अपने गंभीर समस्या का इलाज करा सकते है।
महिलाओं में होती है पेट से संबन्धित गंभीर बीमारिया – डॉ सुरभी कुमारी
