महिलाओं में होती है पेट से संबन्धित गंभीर बीमारिया – डॉ सुरभी कुमारी

Share

आम तौर पर आज कल महिलाओं में ज्यादातर होती है पेट से संबधित गंभीर बीमारियां जिसका उचित समय पर इलाज है जरूरी डॉ सुरभी कुमारी ने कहा कि महिलाओं में सबसे बड़ी समस्या वह अपनी बीमारी को खुल कर किसी पुरुष डॉक्टर से बता नहीं पाती जिसके कारण कुछ नॉर्मल दवाओं से उपचार करा कर बीमारी को छुपा देती है। जो कल को वही बीमारी एक बड़ा रूप धारण कर लेती है। डॉ सुरभी कुमारी ने बताया कि ज्यादा तर समस्या महिलाओं के पेट से जुड़े है। जिसका सही और सफल इलाज कराने के लिए जो निसंतान, महावारी की अनियमितता, PCOD का इलाज, बच्चेदानी का दुबिनविधि, महिला नसबंदी, बच्चेदानी व अंडेदानी की गांठ, गर्भ न ठहरना, बार बार बच्चे का खराब होने जैसी तमाम बीमारियों से जूझ रही महिलाओं के लिए सावित्री नर्सिंग होम खरका, हुसेनाबाद, जौनपुर में महिला विशेषज्ञ सुरभि कुमारी से मिलकर अपने गंभीर समस्या का इलाज करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!