सीएमओ और एसीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से देंगे गवाही
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही। कोर्ट में गवाही के चक्कर में अब सीएमओ या एडिशनल सीएमओ की विभागीय कार्य प्रभावित नहीं हो सकते। उन्हें अब ऑफिस में ही ई-गवाही की सुविधा मिलेगी। अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएमओ और एसीएमओ की गवाही हो सकेगी।
इससे उनके कामकाज प्रभावित नहीं होंगे और समय की भी बचत होगी। इनके कार्यालयों में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग के कई मामलों को लेकर लोग कोर्ट में याचिका दायर करते हैं।
जिसमें सक्षम अधिकारी होने के कारण सीएमओ या फिर एसीएमओ की गवाही होती है। कोर्ट में गवाही के लिए उन्हें समय निकालना पड़ता है। जिससे उनके कई विभागीय कार्य प्रभावित होते हैं।
इसके अलावा कई बार वीसी, बैठक या फिर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर कई बार उनकी व्यस्तता की वजह से वे गवाही देने नहीं जा पाते। जिससे कोर्ट के कार्य पेडिंग रहे जाते हैं या फिर डेट बढ़ानी पड़ती है।
ऐसे में अधिकारियों की बिजी शेड्यूल को देखते हुए अब इन्हें ई-गवाही की सुविधा मिलेगी। विभागीय कार्यालय में बैठे-बैठे ही इनकी ॉनलाइन गवाही हो सकेगी। इसके लिए विभागीय कार्यालय में व्यवस्थाएं दुरूस्त कराई जा रही है।
आगामी नवंबर महीने से ऑनलाइन गवाही शुरु हो सकती है। कार्यलय में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। विभागीय कार्यालय के अनुसार सीएमओ को हर माह करीब एक प्रकरण और एसीएमओ को हर सप्ताह किसी न किसी प्रकरण में गवाही को जाना होता है।
वर्जन:
कोर्ट में ऑनलाइन गवाही देने के लिए दफ्तर में सेटअप तैयार किया गया है। जहां वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाही दर्ज की जाएगी। अभी दो सेटअप तैयार हैं। – डॉ. एसके चक, सीएमओ, भदोही।