जौनपुर।
थाना बदलापुर में तैनात मुख्य आरक्षी लल्लनप्रसाद का ड्यूटी के दौरान अचानक हृदयाघात (हार्ट अटैक) आने से असमय निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
मुख्य आरक्षी के पार्थिव शरीर को रिज़र्व पुलिस लाइन, जौनपुर लाया गया, जहां पुलिस अधीक्षक जौनपुर की अगुवाई में समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें अंतिम सलामी दी।
मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
पुलिस अधीक्षक ने अपने संवेदन संदेश में कहा —
“मुख्य आरक्षी लल्लनप्रसाद कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित पुलिसकर्मी थे। उनका योगदान पुलिस विभाग के लिए सदा स्मरणीय रहेगा। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को सद्गति और उनके परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”
पुलिस विभाग ने दिवंगत मुख्य आरक्षी के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।