संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
जौनपुर।
अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने सरसरा रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी कर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि 14 जून 2025 को बारीगांव बाजार से चोरी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस (UP62 CJ 3346) से दो युवक मियाचक से सरसरा की ओर जा रहे हैं।
सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान –
- धीरज गिरी (21 वर्ष), पुत्र राजेश्वर गिरी, निवासी बैजपुर थाना हड़िया, प्रयागराज
- प्रीतम गिरी (18 वर्ष), पुत्र लवकुश गिरी, निवासी हसिया थाना बरसठी, जौनपुर, हाल पता बैजपुर थाना हड़िया, प्रयागराज
के रूप में हुई। तलाशी के दौरान बरामद मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर (MBLHAW116MHF55944) चोरी की घटना से मेल खा गया।
पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ थाना बरसठी में मु.अ.सं. 111/2025, धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव, कांस्टेबल शेरबहादुर यादव, कांस्टेबल संदीप कुमार पटेल और कांस्टेबल वकील चौहान शामिल रहे।
बरसठी पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।