संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
जौनपुर। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बरसठी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 182/2025 धारा 137(2) बीएनएस से जुड़ी अपहृता को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में की गई। प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक पारसनाथ यादव व महिला कांस्टेबल अंकिता ने तत्परता दिखाते हुए अपहृता लक्ष्मी गौतम पुत्री बृजलाल गौतम, निवासी ग्राम घाटमपुर थाना बरसठी को सकुशल बरामद किया।
बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया, जिससे परिवार में राहत का माहौल है। अधिकारियों ने इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चल रहा अभियान लगातार जारी रहेगा और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।