बीमारी के चलते हुई मासूम की मौत, परिजनों ने नहीं मांगा शव वाहन

Share

जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जहाँ एक मासूम बच्चे की मौत के बाद शव वाहन ना मिलने एवं शव को लेकर भटकने की खबर चलते ही स्वास्थ्य महकमें से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कम्प मच गया। बताते चलें कि बक्शा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी द्वारा लगभग दो वर्षीय मासूम बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा जांच करने पर पता चला कि बच्चे की मौत हो गई है, यह खबर सुनते ही परिजनों पर मानों दुख का पहाड़ टूट पड़ा, जिसके पश्चात दो वर्षीय मासूम की लाश को गोद में लेकर परिजन बाइक द्वारा वैसे ही घर को लौट गए जैसे लेकर जिला अस्पताल आए थे।

जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के० के० राय से मृत बच्चे के शव को घर ले जाने के लिए शव वाहन ना मिलने के बारे में पत्रकारों द्वारा दूरभाष द्वारा संपर्क किया गया तो उन्होने बताया कि बच्चे को उसके परिजनों द्वारा बाइक से अस्पताल लाया गया था जिसकी मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिजनों ने बिना शव वाहन की मांग करे बाइक पर ही मृत मासूम को गोदी में लेकर घर चले गए। जिला अस्पताल में शव वाहन हमेशा उपलब्ध रहती हैं। जिससे शव को उनके घरो तक पहुंचाने का काम किया जाता है।

शव वाहन ना मिलने के मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री राय ने मृत बच्चे के परिजनों द्वारा सम्पर्क साधा तो पता चला कि बक्शा थाना क्षेत्र के एक गांव से उक्त बच्चे के चाचा द्वारा उसे इलाज के लिए बाइक से अस्पताल लाया गया था। मासूम की मौत के बाद लोग बाइक से ही शव घर लेकर चले गए। जिसपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने परिजनों से यह भी पूछा कि आप लोग अस्पताल से शव वाहन क्यों नहीं मांगे तो मृत बच्चे के चाचा ने कहा कि हम लोगों ने शव वाहन मांगा ही नहीं बाइक से ही अपने मासूम बच्चे के शव को लेकर घर चले गए।

मृतक बच्चे के बच्चा ने यह भी बताया कि तीन पुत्रियों के बाद एक पुत्र हुआ था जो इसी 13 जनवरी को पूरे दो साल का हो जाता ऐसी घटना घटित हुई कि हम लोगों को कुछ समझ ही नहीं आया जैसे समझ में आया वैसे अपने मासूम बच्चे के शव को लेकर घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!