संजय कुमार सिंह बने जिला प्रभारी, तामीर हसन शीबू पर फिर से विश्वास
जौनपुर। पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान को प्राथमिकता देने वाली राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की जौनपुर इकाई की नई कमेटी का गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा की सहमति से किया गया। गठन से पहले जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने पुरानी कमेटी को भंग कर दिया था।
नई कमेटी में संजय कुमार सिंह को जिला प्रभारी और तामीर हसन शीबू को पुनः जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, इजहार हुसैन और इम्तियाज अहमद सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष बनाए गए।
जिला महासचिव पद पर मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन और राहुल गुप्ता को मनोनीत किया गया है। सचिव पद की जिम्मेदारी रवि केसरी, सुजीत कुमार वर्मा और मोहम्मद हारुन को मिली। इसके अतिरिक्त अमित तिवारी जिला विधिक सलाहकार और मोहम्मद अल्ताफ आईटी सेल प्रभारी नियुक्त किए गए।
नई कमेटी के गठन के बाद जिले के पत्रकारों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि—
“पत्रकारों की सुरक्षा और गरिमा परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमें भरोसा है कि नई कमेटी जिले में संगठन को और सशक्त करेगी तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।”