जौनपुर/चंदवक
आजमगढ़ – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के खुज्झी मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार बस ने यात्रियों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी। जिसमे बैठे चार यात्री घायल हो गए जिनका उपचार निजी अस्पताल चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार यात्रियों से भरी ऑटो वाराणसी से खुज्झी मोड़ की तरफ जा रही थी, जैसे ही वह खज्झी मोड़ के पेट्रोल पंप के समीप पहुंची कि तभी वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ तेज रफ्तार से जा रही बस ऑटो से आगे निकलने के चक्कर में साईड से टक्कर लग हो गई। वही टक्कर होने के बाद ऑटो के आगे के परखच्चे पूरी तरह उड़ गए।टक्कर लगते ही ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलटने से ऑटो में बैठे यात्री विनोद सोनकर, दीनानाथ, मूलता देवी व ऑटो चालक सुनील सोनकर घायल हो गया।टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज जांच पड़ताल में जुट गई। मिली जानकर के अनुसार यात्री वाराणसी पंचकोषी के सलारपुर गांव के बताए जा रहे है। वही रिश्तेदार के घर शादी में सम्मिलित होने जा रहे थे।